देश की सबसे बड़ी मुद्रा प्रदर्शनी 8 मार्च से कोटा में
जयपुर। आज देश मे विभिन्न तरह के सिक्के करेंसी नोट और डाक टिकट को शौक से सहेजने वाले लाखों संग्रहकर्ता हो गए है। आपने देश के बड़े-बड़े शहरों में तो अक्सर ऐसी मुद्रा प्रदर्शनीयो के बारे मे सुना ही होगा। राजस्थान के कोटा शहर में आज तक की सबसे बड़ी मुद्रा प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है।

इस प्रदर्शनी के आयोजक कोटा के सौरभ लोढ़ा ने बताया कि देश मे ऐसा पहली बार हो रहा है जहां एक ही छत के नीचे देशभर के अलग -अलग शहरों के 200 से अधिक लोग सिक्के, करेंसी नोट, डाकटिकट और उनसे जुड़ी सामग्री की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे।

3 दिनों तक चलने वाले इस मुद्रा मेले के संयोजक आशीष सोनी ने बताया कि कोटा के जैन दादाबाड़ी स्थिति दानबाड़ी में प्राचीन सभ्यताओ सहित गुप्तवंश, मौर्य वंश, मुगल साम्राज्य के साथ-साथ ब्रिटिश काल के सिक्कों सहित भारत सरकार द्वारा जारी किए गए अब तक के सभी सिक्को, देश -विदेश के करेंसी नोटो और डाक टिकटों की खरीद बिक्री की जाएगी।
 आशीष सोनी के अनुसार 3 दिवसीय इस प्रदर्शनी में देश भर के 50 हजार से ज्यादा संग्रहकर्ताओ के आने की उम्मीद है। इस प्रदर्शनी में अपने सम्पूर्ण जीवन में मुद्रा संग्रहण को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र को आमजन तक पहुचाने वाले देशभर के 8 मुद्राशाश्त्री को जीवन गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। 8 को शुरू होने वाली इस प्रदर्शनी में 7 मार्च तक 150 से ज्यादा संग्रहकर्ता कोटा पहुंच चुके है।
देश के लिए सिक्को का निर्माण करने वाली भारत सरकार की कोलकता टकसाल भी इस आयोजन का हिस्सा बनने जा रही है। जिसे लेकर सभी संग्रहकर्ताओं में काफी उत्साह है।
प्रसिद्ध मुद्राशाश्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि हमे इतने बड़े आयोजन की  मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है।
Comments