जयपुर।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का 55वां स्थापना दिवस एवं साहित्योत्सव बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय के जयपुर परिसर, त्रिवेणी नगर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। जयपुर परिसर के निदेशक प्रो. वाई. एस. रमेश ने बताया कि स्थापना दिवस एवं साहित्योत्सव के अवसर पर दिनभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी करेंगे। इस अवसर पर सारस्वत अतिथि होंगे डॉ. गुलाब कोठारी, प्रधान सम्पादक, राजस्थान पत्रिका। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राव राजेन्द्र सिंह, सांसद जयपुर ग्रामीण, तथा स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व सांसद सीकर और प्रो. मदन मोहन झा, शैक्षणिक अधिष्ठाता (सीएसयू) उपस्थित रहेंगे।बीस अवसर पर डॉ. गुलाब कोठारी का विशिष्ट सम्मान एवं अभिनंदन भी किया जाएगा। जयपुर परिसर के सह-निदेशक प्रो. बोध कुमार झा ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनभर अनेक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। प्रातः 8:00 बजे यज्ञ के शुभारंभ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके पश्चात 9:00 बजे पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं 9:30 बजे धर्माधिकरण (Moot Court) का उद्घाटन किया जाएगा। अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में साहित्योत्सव मंथन का आयोजन होगा, जिसमें सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष, अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में विकसित भारतम् विषय पर संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्कृत कवि काव्य-पाठ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा संस्कृत ओलम्पियाड के विजेता चयनित विद्यार्थियों तथा कुलपति पुरस्कार योजना के तहत कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न नई शैक्षणिक योजनाओं का शुभारंभ एवं को भवति बृहस्पति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य, विधायक हवा महल। सारस्वत अतिथि डॉ. आर. एन. वत्स, संयुक्त महासचिव, अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. मोहन लाल छीपा, कार्यकारी परिषद सदस्य, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, उपस्थित रहेंगे।