राष्ट्र सम्मत/जयपुर। संस्कृत भारती जयपुर प्रांत द्वारा आवासीय भाषा बोधन वर्ग आदर्श विद्या मंदिर किरण पथ मानसरोवर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में 106 प्रशिक्षणार्थी संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हे प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक संस्कृत में वार्तालाप करना सीख रहे है, इन्हे शब्द धातु प्रत्ययों का ज्ञान दिया जा रहा जिससे यह आम बोलचाल में संस्कृत संभाषण कर सकेंगे। संभाषण शिविर में बहुत ही सरल माध्यम से एवं प्रत्यक्ष माध्यम से हैं शिक्षार्थियों को संस्कृत संभाषण में दक्ष बनाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दिनांक 25 से 28 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें जयपुर विभाग तथा राजस्थान के अन्य प्रान्तों से भी प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं इस प्रशिक्षण में संस्कृत भारती जयपुर प्रांत के सम्पर्क प्रमुख डॉ रघुवीर प्रसाद शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में रहे तथा जयपुर महानगर उपाध्यक्ष डॉ शंभू नाथ झा जयपुर विभाग संयोजक एवं वर्ग के संयोजक डॉ कानाराम जा ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्कृत संभाषण दिया। इस अवसर पर संस्कृत भारती जयपुर प्रांत के कोष प्रमुख योगेंद्र कुमार शर्मा जयपुर विभाग संगठन मंत्री विमल कुमार शर्मा जयपुर महानगर मंत्री मनोज कुमार शर्मा जयपुर प्रांत के शिक्षण प्रमुख के डॉ घनश्याम हरदेनिया जयपुर ग्रामीण संयोजक रामस्वरूप बेरवा जयपुर प्रांत गीता शिक्षण केंद्र प्रमुख डॉ कमल किशोर चोटिया तथा संस्कृत भारती के विभिन्न कार्यकर्ता विष्णु कुमार कैलाश राम प्रदीप मनीष कुमार शर्मा वर्गाधिकारी मोतीलाल उपस्थित रहे।
भाषा बोधन वर्ग में 106 प्रशिक्षणार्थी सीख रहे है संस्कृत सम्भाषण