दौसा। दौसा के पत्रकारो ने पारस्परिक एकता के लिए दौसा जिले में दौसा जिला प्रेस क्लब का गठन किया। सर्वसम्मति से महेश बालाहेड़ी को अध्यक्ष बनाया।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मानसिंह ने बताया कि संगठनात्मक एवं चुनाव प्रक्रिया जिला प्रेस क्लब दौसा के जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय फर्स्ट टावर पर किया गया। सभा में जिलेभर से आए पत्रकारों ने भाग लिया।
उन्होंने आगे बताया कि सभा में दौसा जिला प्रेस क्लब के कार्यों को सुचारू रूप से शुरू करने हेतु निर्वाचन के द्वारा जिला अध्यक्ष चुना गया। संगठन के निष्पक्ष निर्वाचन के लिए वरिष्ठ पत्रकार अजय नागर, अधिवक्ता मानसिंह गुर्जर, अधिवक्ता लक्ष्मी कांत शर्मा व प्राध्यापक आर. के. धवन निर्वाचन अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जैमन ने निर्वाचन दल के समक्ष दौसा के वरिष्ठ पत्रकार महेश बालाहेडी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर जिलेभर से आए वरिष्ठ पत्रकार बजरंग सिंह चौहान, विनोद जैमन, सुमनलता जायसवाल, अनंत शर्मा, राहुल जोशी, देवेंद्र सैंहणा आदि ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। दौसा जिला प्रेस क्लब का पहला निर्विरोध जिला अध्यक्ष महेश बालाहेड़ी को चुन लिया गया। जिनका वरिष्ठ पत्रकारों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश बालाहेड़ी ने कहा की इस संगठन का गठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए किया गया है। संगठन हमेशा पत्रकारों की हितों की रक्षा व सम्मान के लिए तत्पर रहेगा। शीघ्र ही संगठन को गति प्रदान करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
सभा मे जिलेभर से आए पत्रकारो मे दौसा से राजेंद्र जैमन, बजरंग सिंह चौहान, अजय नागर,अजय शर्मा, सुशील शर्मा, मुकेश त्रिवेदी, नवल किशोर शर्मा, कमल शर्मा, सुमनलता जायसवाल बांदीकुई से अतुल शर्मा, राजेश शर्मा, सिकराय व सिकंदरा से मनीष जैमन, विश्राम सैनी, नवल जोशी, देवेंद्र सैंहणा, धर्मेंद्र अवस्थी, श्याम सुंदर शर्मा, सुमेर सिंह बुर्जा, विनोद जैमन, मंडावर व बाला जी से राकेश, राहुल जोशी, सुरेश तिवाड़ी, अनंत शर्मा, लालसोट से कमलेश बैनाडा, कमलेश आसिका, कमलेश त्रिवेदी, धर्मेन्द्र शर्मा, महवा से संजय लाटा, नांगल राजावतान से विनोद कुमार योगी, मंडावर से सतीश जोशी व पवन जोशी मौजूद रहे।