दौसा के श्रीकांत शर्मा बने स्काउट के सहायक लीडर ट्रेनर

जयपुर/दौसा। भारत स्काउट्स गाइड्स ने नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित 99 सहायक लीडर ट्रेनर शिविर का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें राजस्थान के 2 लीडरो को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिसमें से महात्मा गांधी ख़ोहरपाड़ा के शिक्षक श्रीकांत शर्मा को स्काउट सेक्शन में सहायक लीडर ट्रेनर का होनरेबल चार्ज जारी किया गया है। वहीं श्यामपुरा के रामकेश माली को रोवर सेक्शन में सहायक लीडर ट्रेनर का होनरेबल चार्ज जारी किया गया है।

स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की सहायक लीडर ट्रेनर बनने के बाद लीडर सम्पूर्ण भारत में वयस्क प्रशिक्षण शिविर में संचालक बन कर वयस्कों को प्रशिक्षण दे सकते है। इससे दौसा में स्काउट गाइड गतिविधियों का विस्तार होगा।

इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर सत्यनारायण मीना, सीओ स्काउट प्रदीप सिंह, अजय नागर रोवर लीडर, प्रिंसिपल चेतना बंशीवाल, सहायक सचिव गौरव गोयल, बलराम मीणा, रामखिलाड़ी मीना ने खुशी व्यक्त की।
Comments