जयपुर। राजकीय महाविद्यालय जयपुर में पहली बार संस्कृत से एम ए प्रारंभ किया है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।प्रवेश की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। द्वि वर्षीय संस्कृत स्नातकोत्तर विषय में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक मे कम से कम 48% के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश वरीयता सूची के आधार पर दिया जाएगा।
सरकार ने बजट घोषणा की पालना में महाविद्यालय चालू कर दिया था। लेकिन संस्कृत विषय मे स्नातकोत्तर पहली बार शुरू किया है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गयी है। फार्म यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है। प्रवेश आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 8 नवंबर होगी। फार्म पूर्णतया ऑफलाइन ही जमा होंगे। उसके बाद 12 नवंबर को प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। वरीयता सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
जिसमें नाम आने पर संबंधित विद्यार्थियों के मूल कागजो का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद शुल्क जमा कराने के लिए 18 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। प्रवेश सूची का प्रकाशन 19 नवंबर को किया जाएगा।