जयपुर। जयपुर स्थित गोविन्दपुरा रोपाडा स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया। शिविर मे संचालक मधु सूदन शर्मा लीडर ट्रेनर स्का की प्रेरणा से रसोई निर्माण हेतु सम्भागियो ने 26650 रूपये का सहयोग किया। इस राशि से छत निर्माण हेतु लोहे की चद्दर खरीदी गई।
स्काउट द्वारा रसोई निर्माण हेतु सहयोग समर्पित