संस्कृत भारती का भाषा बोधन शिविर प्रारंभ
दौसा। संस्कृत भारती जयपुर प्रान्त के तत्वाधान में संस्कृत भारती दौसा द्वारा अलवर विभाग स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय संस्कृत भाषा बोधन वर्ग का उद्घाटन शहर के आदर्श विद्या मंदिर गेटोलाव मार्ग दौसा में हुआ। 
इस अवसर पर वर्ग संयोजक एवं विभाग सह संयोजक लोकेश शर्मा संस्कृत ने बताया कि यह शिविर तीन दिन तक चलेगा। जिसमें खेल खेल में संस्कृत में धारा प्रवाह से बोलने का अभ्यास करवाया जाएगा साथ ही हमारी संस्कृति में संस्कृत का किस प्रकार योगदान है उससे परिचय किया जाएगा। 5 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10 बजे विभिन्न सत्रों के माध्यम से संस्कृत की सभी बारीकियों से अवगत और अभ्यास करवाया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए  प्रांत मंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि संस्कृत का अध्ययन और उसके लिए जीवन का समर्पण न केवल व्यक्तिगत विकास का मार्ग है बल्कि समाज, संस्कृति और राष्ट्र के विकास में भी सहायक है। यह एक ऐसी भाषा है जो हमारे मन को उच्च विचारों, शुद्धता, और शांति की ओर ले जाती है।

आचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य सीताराम गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मंच संचालन जनपद सह संयोजक डॉ मदन लाल शर्मा ने किया।
वर्ग में संयोजक एवं वर्ग शिक्षण प्रमुख लोकेश शर्मा संस्कृत, प्रबंध प्रमुख डॉ मदन लाल शर्मा व विकास तिवाड़ी दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
इस अवसर पर संस्कृत भारती के प्रांत कार्यालय प्रमुख संतोष शर्मा, विभाग संयोजक उम्मेद सिंह, सह संयोजक लोकेश शर्मा संस्कृत, जिला संयोजक विकास तिवाड़ी, सह संयोजक मदन लाल शर्मा, प्राध्यापक अध्यात्म प्रकाश जैन, विमलेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रामकेश मीना, दिलीप शर्मा, महेश शर्मा, तेजेंद्र भारद्वाज, मनोज मीना, सुरेश कुंभकार सहित संस्कृत भारती के प्रबंधक और शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments