दौसा। लंबे इंतजार के बाद राजकीय विधि महाविद्यालय दौसा को बार कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गयी है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से अनुमति पहले ही मिल गई है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रवेश की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। तीन वर्षीय विधि स्नातक विषय में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक मे कम से कम 45% के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश वरीयता सूची के आधार पर दिया जाएगा।
सरकार ने 2023 की बजट घोषणा में दौसा के साथ नागौर के नावां शहर व चित्तौडगढ़ में नए लॉ कॉलेज खोलने की सहमति प्रदान की थी। बजट घोषणा की पालना में महाविद्यालय तो चालू कर दिया गया था। लेकिन बीसीआई से प्रवेश शुरू करने की स्वीकृत नहीं मिलने पर पहले साल 2023 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका भाटिया ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गयी है। प्रवेश आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 5 नवंबर होगी। उसके बाद 7 नवंबर को प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। वरीयता सूची विधि महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
जिसमें नाम आने पर संबंधित विद्यार्थियों के मूल कागजो का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद शुल्क जमा कराने के लिए 8 से 11 नवंबर तक समय दिया जाएगा। अंतरिम प्रवेश सूची का प्रकाशन 12 नवंबर को किया जाएगा।
कार्यालय में कर्मचारी के नाम पर एक मात्र प्राचार्य ही कार्यरत है। सभी काम उन्ही को करने पड़ते है। निदेशालय को कई बार प्राचार्य द्वारा पत्र लिखा जा चुका है।