जयपुर। जयपुर नगरीय विकास विभाग में नए साल में जयपुर विकास प्राधिकरण सेवा के दो अतिरिक्त मुख्य अभियंता को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति किया है। वही तीन अधीक्षण अभियंता को अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं 15 अधिशासी अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नति किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय गर्ग व देवेंद्र गुप्ता को मुख्य अभियंता, मोहनलाल मीणा सहित तीन को अतिरिक्त मुख्य अभियंता व राजेंद्र कुमार शर्मा मोहित चौधरी तथा दीपक माथुर सहित 15 अधिशासी अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के रूप में पदोन्नति किया है।