जयपुर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का रोड शो का सफल आयोजन
गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने किया सभा को संबोधित, गुजरात में निवेश के लिए उद्योग जगत दिग्गजों का किया स्वागत
बोले, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में VGGS ने गुजरात को निवेश के लिए पहली पसंद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
जयपुर। वाइब्रेंट गुजरात 2024 प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के कृषि, पशुपालन, गौ संवर्धन, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास एवं ग्रामीण विकास मंत्री राघवजी पटेल के नेतृत्व में जयपुर रोड शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मंत्री पटेल ने राजस्थान के निवेशकों को गुजरात में अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में गुजरात सरकार के अधिकारियों सहित उद्योग जगत के कई जाने-माने लोग भी शामिल हुए।
मंगलवार को जयपुर रोड शो कार्यक्रम में मंत्री राघवजी पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की सफलता के बारे में साझा करते हुए कहा कि गुजरात पिछले दो दशकों से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। गुजरात को वर्ष 2002-2022 के बीच कुल 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर का क्यूमलेटिव FDI प्राप्त हुआ है।
जयपुर रोड शो का आयोजन, व्यवसायों एवं कंपनियों के लिए IT&ITes, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्ल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, केमिकल एंड पेट्रो केमिकल्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने और GIFT सिटी, धोलेरा SIR, बायोटेक पार्क जैसी फ्यूचरिस्टिक परियोजनाओं में निवेश आकर्षित करने के लिए किया गया था।
राघवजी पटेल ने प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत@2047' के विजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे इस विजन को हासिल करने के लिए देश के सभी राज्यों को एक साथ मिलकर काम करने और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। मंत्री राघवजी पटेल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022-23 में 33% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ गुजरात, पूरे देश के निर्यात में अग्रणी है। इन आंकड़ों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मिडल-ईस्ट, अफ्रीका और यूरोप जैसे इंटरनेशनल मार्केट्स तक पहुंचने की इच्छा रखने वाली राजस्थान की कंपनियां, देश की सबसे लम्बी तटरेखा, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टर-फ्रेंडली नीतियों का लाभ उठाकर गुजरात में विस्तार करने के अवसर तलाश सकती हैं।
राज्य की अर्थव्यवस्था में MSME के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात MSME का हब है और यहां 13 लाख से ज़्यादा MSMEs रजिस्टर्ड हैं, जो 84 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं। गुजरात में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग- (DPIIT) द्वारा मान्यता प्राप्त 7300+ से ज़्यादा स्टार्ट-अप्स हैं। मंत्री ने राजस्थान के निवेशकों को गुजरात में अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया।
गुजरात की विकास यात्रा पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि गुजरात GIFT सिटी, डायमंड रिसर्च और मर्केंटाइल सिटी (DREAM City), साणंद में मैन्युफैक्चरिंग हब, लॉजिस्टिक्स पार्क्स, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल जैसी फ्यूचरिस्टिक और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर है तो वहीं प्रदेश धोलेरा, मांडल-बेचराजी, पेट्रोलियम, रसायन व पेट्रोकेमिकल्स जैसे विशेष निवेश क्षेत्रों का भी केंद्र है।
उन्होंने GIFT सिटी के बारे में बताया कि यह अब वैश्विक स्तर के वित्तीय संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। यहां बार्कलेज़ बैंक, डच बैंक, मिस्तुबिशी UFG (MUFG), सिंगापुर के SGX निफ्टी ट्रेडिंग के साथ-साथ दो अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्स्चेंज और इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज भी संचालित है।
गुजरात की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए मंत्री पटेल ने आगे कहा कि सूरत में DREAM सिटी हीरे, रत्न और आभूषण व्यापार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन है। राजस्थान के व्यवसायों को आमंत्रित करते हुए, उन्होंने भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर, धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (SIR) पर भी अपनी बात कही।
उन्होंने कहा कि यह 920 स्कॉयर किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स, उभरती प्रौद्योगिकियों, ऑटो और ऑटो सहायक उद्योग, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, मेटल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों फोकस्ड है। साथ ही, एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक एक्सप्रेसवे की योजना से यहाँ वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी। मंत्री पटेल ने कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के विकास के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति गुजरात की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला, जो भारत की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में 15% से अधिक का योगदान देता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा जारी नई रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2023 के तहत गुजरात ने 100 गीगावॉट एनर्जी प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है।
UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद, UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट धोलावीरा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी आकर्षक पर्यटन स्थलों की मौजूदी के साथ गुजरात के पर्यटन विकास पर प्रकाश डालते हुए मंत्री पटेल ने पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग करने, सीखने और एक साथ आगे बढ़ने के अवसरों की संभावना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात सिनेमैटिक टूरिज्म और गुजरात हेरिटेज पॉलिसी, टूरिज़्म सेक्टर में एक मजबूत ईकोसिस्टम विकसित करने और इन्वेस्टर्स को गुजरात में अति आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रो-गवर्नेन्स का उत्तम उदाहरण है। गुजरात में दूसरे विकासशील क्षेत्रों में धातु और खनिज, सिरामिक, कपड़ा और परिधान, रसायन और पेट्रो केमिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण जैसे सेक्टर्स हैं जहां विकास की कई संभावनाएं हैं।
उन्होंने अंत में कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश के इस अमृत काल में आयोजित होने वाला वाइब्रेंट गुजरात समिट का दसवां संस्करण हमारे लिए भविष्य का 'अमृत' बनना चाहिए।' उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों को आगामी वाइब्रेंट समिट में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया।
रोड शो के बाद, गुजरात सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री राघवजी पटेल ने उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्तियों से वन-टू-वन बातचीत की। इनमें इंसोलेशन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से मनीष गुप्ता, जयपुर रग्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से एनके चौधरी, द्वारका जेम्स लिमिटेड से कृष्ण बिहारी गोयल, अक्षय इंफ्रासिस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से अक्षय हाडा, धूत संगेमरमर प्राइवेट लिमिटेड से राघव धूत के नाम शामिल हैं। साथ ही, इंडियन हैरिटेड हॉल एसोसिएशन, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के साथ एक राउंडटेबल डिस्कशन भी किया गया।
गुजरात सरकार के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के नगर पालिका प्रशासन कार्यालय के आयुक्त राजकुमार बेनीवाल (IAS) ने गुजरात में मौजूद विभिन्न व्यावसायिक अवसरों पर प्रेज़ेन्टेशन दिया। इस अवसर पर वंडर सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किरण पाटिल, और केयर्न ऑयल एंड गैस के शाश्वत कुलश्रेष्ठ ने गुजरात सरकार के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। FICCI राजस्थान MSME समिति के अध्यक्ष एनके जैन के धन्यवाद संबोधन के साथ जयपुर रोड शो का समापन हुआ।