अपनी बस्ती अपना हवन से देगे समरसता का संदेश


जयपुर। घुमंतु, अर्ध घुमंतु और विमुक्त जातियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा 9 जुलाई से अपनी बस्ती अपना हवन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत निवारू-गोविंदपुरा लिंक रोड स्थित सपेरा बस्ती से होगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सहयोग से यहां पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। घुमुंतु जाति उत्थान न्यास के जयपुर महानगर प्रमुख राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हवन में मुख्य रूप से सपेरा और भोपा बस्ती के साथ समाज के सभी वर्गों के लोग सामाजिक समरसता की कामना के साथ यज्ञ देवता को वेद मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां अर्पित करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ की टोली यज्ञ संपन्न करवाएगी।
Comments