पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव, दैनिक अधिकार के राधारमण शर्मा अध्यक्ष और दैनिक नवज्योति के रामेन्द्र सोलंकी महासचिव निर्वाचित
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2023-24 शुक्रवार, 31 मार्च 2023 को रजिस्टर्ड कार्यालय 54, नारायण सिंह सर्किल पर सम्पन्न हुए।
मुख्य निर्चाचन अधिकारी सत्य पारीक ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष राधारमण शर्मा को 424 मत एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी को 293 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम 384 और उपाध्यक्ष के दो पदों पर विजेन्द्र जायसवाल 290 एवं राहुल भारद्वाज 254 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के दस पदों के लिए डॉ. मोनिका शर्मा को 487 (सर्वाधिक), अनिता शर्मा को 304, दिनेश कुमार सैनी को 292, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत 284, सन्नी आत्रेय को 269, नमोनारायण अवस्थी को 265, विकास आर्य को 259 मत, उमंग माथुर को 254, ओमवीर भार्गव 242, दिनेश कुमार शर्मा ‘‘अधिकारी‘‘ 239 मतों से निर्वाचित हुए।