भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
जयपुर। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में संस्थान के इंस्टीट्यूशन इनोवेटिव सेल की तरफ से विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित झालानी ने "इन्नोवेशन एंड क्रिएटिविटी: द विवेकानंद वे" पर अपने विचार व्यक्त किए ।
डॉ. अमित झालानी ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर बोलते हुए कहा कि विवेकानंद के जीवन का एक पृष्ठ भी जिसने पढा है उसके जीवन को एक नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी माना कि विवेकानंद का जीवन पढ़ने के बाद मातृभूमि के प्रति उनका प्रेम सौ गुना बढ़ गया है। सुभाष चंद्र बोस ने तो उन्हें आधुनिक भारत के राष्ट्रीय आंदोलन का जनक बताया है।
डॉ. झालानी ने आगे बोलते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में उनकी जानकारी से पाश्चात्य जगत के वैज्ञानिक हतप्रभ थे। तत्कालीन अमेरिकी वैज्ञानिक निकोला टेस्ला को स्वामी जी ने यह सिद्धांत दिया कि "ऊर्जा और पदार्थ का ऊर्जा में परिवर्तन सम्भव है"। निकोला इस बात पर सहमत थे और इसे गणितीय विधि से साबित करने का आश्वासन भी दिया। हालांकि अपने जीते जी निकोला टेस्ला इस बात को गणितीय रूप नहीं दे पाए लेकिन उनके इस कार्य को आगे जारी रखते हुए अल्बर्ट आइंस्टीन ने पूरा किया। इसका उल्लेख स्वयं आइंस्टीन भी करते हैं।
भारत में भी भारतीय विज्ञान संस्थान और बोस अनुसंधान संस्थान को स्थापित करने में स्वामीजी और उनकी शिष्या भगिनी निवेदिता ने बड़ी भूमिका निभाई। डॉ. झालानी ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानन्द को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि स्वामी जी भारत में ही नहीं अपितु दुनियाँभर के युवाओं के लिए सतत प्रेरणा के स्रोत हैं और बने रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सत्येंद्र सिंह ने इस विशेष दिन के बारे में बताया, वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप तोमर ने आई आई सी को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. झालानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। अंत में डॉ. शीतल जैन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. ऋतु टॉक, डॉ. सुनील आनंद, डॉ. पंचम, डॉ. के.एल. मीणा सहित बीएसडीयू के फैकल्टी मेंबर्स व स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।