जयपुर। क्रीड़ा भारती राजस्थान की ओर से प्रदेशभर में शनिवार को सूर्य रथ सप्तमी पर सूर्यनमस्कार और योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान ने बताया कि संपूर्ण संपूर्ण राजस्थान के सभी 33 जिलों में विद्यालयों, महाविद्यालयों और योग संस्थानों में कार्यक्रम करने के लिए आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर के शिप्रा पथ स्थित मॉर्डन स्कूल में 108 या इससे अधिक सूर्यनमस्कार लगाने वालों का विशेष कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी उपस्थित रहेंगे। जयपुर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर गलता गेट पर भी सूर्यनमस्कार आयोजित किए जाएंगे। सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में गायत्री परिवार, पंतजलि योगपीठ, योग स्थली, योग पथ समेत कई संस्थाओं और विद्यालयों- महाविद्यालयों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने संस्थानों से अधिक से अधिक संख्या में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अपील की है। क्रीड़ा भारती ने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का भी आह्वान किया है ताकि सभी को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का लाभ हो।
उल्लेखनीय है कि पृथ्वी की सृष्टि को ऊर्जा प्रदान करने वाले भगवान सूर्य हैं। सूर्यनारायण के कारण प्राण शक्ति का सृजन होता है। सूर्य आराधना के रूप में किये जाने वाले सूर्यनमस्कार का आविष्कार वेदकाल से ही हमारे ऋषिमुनियो ने किया है। शरीर, बुद्धि का विकास एवं मन (चारित्र्य) पर संस्कार इस व्यायाम पद्धति द्वारा होता है। आसनों की श्रृंखला के कारण सूर्यनमस्कार से शरीर के अंग-प्रत्यंग को ओज, बल एवं लचीलापन प्राप्त होता है। बुद्धि के विकास के साथ मन की शक्ति का विकास भी सूर्यनमस्कार द्वारा साध्य होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्रीड़ा भारती की ओर से सामूहिक सूर्य नमस्कार के आह्वान के साथ व्यक्तिगत, परिवार में भी सूर्य नमस्कार करने का आग्रह किया गया है।