जयपुर के गजेंद्र सिंह नाथावत, प्रतीक सिंह चौहान, तनवी बागडा को स्वर्ण पदक से सम्मान
जयपुर। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और योग पथ योग संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन विश्वविद्यालय के योगाचार्य डॉ.नवनीत मलेठिया, योगपथ संस्था के निदेशक योगाचार्य सत्यपाल और आचार्य अंकित कुमार टांक के निर्देशन में किया गया। 22 योग साधकों ने 23 सितम्बर 2022 को आयोजित 108 सामूहिक सूर्यनमस्कार में भाग लिया। 30 मिनट 35 सैकण्ड में अभ्यास पूरा कर ‘योगा वर्ल्ड बुक ओफ़ योगा वर्ल्ड रिकार्डस’ में नाम दर्ज कराकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को तीर्थ आश्रम के स्वामी ब्रह्मपरानन्द सरस्वती, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक भगवती सुदेश, प्रो रामकुमार शर्मा, नवनीत मलेठिया और योगाचार्य सत्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, टी-शर्ट आदि से सम्मानित किया गया।
इन प्रतिभागियों को मिला पुरुस्कार
प्रियदर्शन कौशिक, रवि शर्मा, गजेंद्र सिंह नाथावत, तनवी बागड़ा, विशाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, संतोष शर्मा, प्रतीक सिंह, ख्याति भारद्वाज, चौहान, कुलदीप गोस्वामी, सपना यादव, राघव शर्मा, बनवारी लाल गुर्जर, भारत भूषण शुक्ला, अनूप भारती, मनोहर कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, एकलव्य रूंगटा, अजिता, वैभव शर्मा, निर्मल राठौर ।
कार्यक्रम का संचालन डा. पवन व्यास द्वारा किया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन आई क्यू ए सी के समन्वयक प्रो सुदेश शर्मा द्वारा किया गया।