नागर ब्राह्मण समाज मे अन्नकूट, भक्तों ने ली पंगत प्रसादी
जयपुर। नागर ब्राह्मण समाज में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन जयपुर स्थित श्री हाटकेश महादेव मंदिर में किया गया।
समाज के सचिव संजय नागर ने बताया कि अन्नकूट प्रसादी का आयोजन छोटी चौपड़ के पास दिनानाथ जी की गली में विराजमान श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया। अन्नकूट प्रसादी महोत्सव में भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी ग्रहण कर अपने कुल देवता बाबा हाटकेश का आशीर्वाद लिया। 
इस दौरान नागर ब्राह्मण समाज के प्रबंध ट्रस्टी महेंद्र बृज मोहन नागर, ट्रस्टी राधेश्याम नागर, कमलाकर पंड्या, अध्यक्ष महेंद्र देवीलाल नागर, उपाध्यक्ष सतीश दवे, कोषाध्यक्ष कृष्ण अवतार नागर, महिला उपाध्यक्ष उषा नागर, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत भट्ट, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम नागर एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार में सहयोग का आव्हान किया गया। अन्नकूट समाज के सदस्यों द्वारा दिये गए सहयोग से ही सम्पन्न हुआ है।
Comments