छात्राओं को साइबर क्राइम एवं आत्म सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
दौसा। श्री संत सुंदरदास राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में चेतना शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर में राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने छात्राओं को साइबर क्राइम व गुड टच, बैड टच की जानकारियों से अवगत कराया। हिंगोनिया ने छात्राओं को अपने आसपास होने वाले किसी भी तरह के अत्याचार पर कानून एवं पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया।

 उन्होंने वर्तमान में महिलाओं के प्रति अपराधों की बढ़ती हुई संख्या का एक बहुत बड़ा कारण महिला द्वारा शुरुआत में अपराध को छुपा कर रखना बताया। उन्होंने कहा कि यदि शुरू में ही महिलाएं अपने ऊपर होने वाले किसी भी तरह के गलत आचरण या व्यवहार को नहीं रोकती हैं, तो दिन प्रतिदिन इस तरह के अत्याचार बढ़ते चले जाएंगे। 
इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस अधिकारी से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर कर जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने छात्राओं को अच्छी शिक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। छात्राओं को स्वयं को ही मजबूत बनाकर अपनी पहचान बनाने हेतु समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ज्योत्स्ना श्रीवास्तव ने छात्राओं को मोबाइल सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए उपयोग में लेने की बात कही तथा किसी भी तरह की साइट पर अपने फोटोज तथा अपनी व्यक्तिगत  जानकारी को शेयर करने से मना किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी डॉ अंकुश मीणा ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रचना गर्ग ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments