धर्मांतरण के खिलाफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
जयपुर। भारत रक्षामंच राजस्थान ने जयपुर जिलाधीश से मिलकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन धर्मांतरण के विरोध में प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री के नाम का सौपा।

रक्षा मंच के महामंत्री अधिवक्ता प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर जिलाधीश से मिला। उनसे मिलकर देेश एवं राजस्थान राज्य मे हो रहे व्यापक धर्म परिवर्तन के विरोध मे देश के प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। 

शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश से आग्रह किया कि राज्य एवं देश मे प्रलोभन देकर, दबाव डाल कर कराए जा रहे नियम विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

भारत रक्षा मंच के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रकाश शर्मा एडवोकेट, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद्र जाजोरिया, विधिमंच प्रमुख राजेश चौधरी, सहसंगठन प्रमुख संदीप एडवोकेट, हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट, प्रदेश मंत्री राजसिंह गोपालिया आदि उपस्थित रहे।
Comments