मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध वितरण कर किया शुभारंभ
दौसा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को दुग्ध वितरण का शुभारंभ किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियान में योजना का शुभारंभ नगर परिषद पार्षद रामसहाय महावर व पूर्व पार्षद विनोद बैदाडा एडवोकेट द्वारा बालक बालिकाओं को दुग्ध वितरण कर किया गया। 
इस अवसर पर पार्षद रामसहाय महावर ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अत्यंत गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए दुग्ध वितरण की योजना एक अच्छा कदम है। दूध से बालकों को पोषक तत्व मिलेंगे। इससे बालकों का शरीर स्वस्थ रहेगा। वही पूर्व पार्षद विनोद बैदाडा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है। चाहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल हो या सरकारी विद्यालय में दूध योजना हो या यूनिफार्म का निशुल्क वितरण हो इन सब के पीछे सरकार की मानसिकता है कि युवा स्वस्थ व शिक्षित बने। इसी में समाज, क्षेत्र, राज्य व देश का भला है। शुभारंभ के अवसर पर अभय सक्सैना, सुरेश सैनी, गीता सेन, ओम प्रकाश सेन, सरोज सैनी, रवि शर्मा, सहित एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।
Comments