डॉ गंगावत को पितृ शोक
राष्ट्र सम्मत
दौसा। धर्माचार्य डॉ परमेश्वर गंगावत के पिता श्री विश्वेश्वर गंगावत जी का निधन हो गया है। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
उनके दो पुत्र एव तीन पुत्रिया है। विश्वेश्वर जी स्वयं रामलीला में विद्वान पंडित रावण का अभिनय किया करते थे। उन्होंने पंद्रह वर्षो तक रावण का अभिनय किया। इस विरासत को उनके पुत्र धर्माचार्य डॉ परमेश्वर गंगावत निभा रहे है। स्व. विश्वेश्वर जी ने राजस्थान सरकार में सहायक अभियोजन निदेशक पद पर सेवा दी थी।
तिये की बैठक दिनांक 22 नवंबर को गुप्तेश्वर रोड स्थित सत्यनारायण लॉन पर सांय 3 से 4 बजे तक होगी।
Comments