दौसा से स्काउट गाइड जंबूरी में जाएंगे 12 विद्यालय
18वी राष्ट्रीय जम्बूरी में 39 स्काउट गाइड राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे
दौसा। 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग ले रहे विद्यालय पूर्ण रूप से जम्बूरी के रंग में रंग चुके है। राष्ट्रीय जम्बूरी के मंडल स्तरीय तैयारी शिविर में दौसा जिले से 25 स्काउट व 14 गाइड के साथ कुल 46 सदस्यीय दल ने बनीपार्क स्थित मंडल प्रशिक्षण केंद्र पर भाग लिया। दौसा जिले के जम्बूरी प्रभारी श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि स्काउट जिला मुख्यायुक्त ओम प्रकाश शर्मा एवं स्काउट जिला दल प्रभारी सीबीईओ गोविंद नारायण माली के निर्देशानुसार दौसा जिले ने 4 दिन जयपुर में सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जम्बुरी प्रभारी ने बताया कि सीओ गाइड इंदु तँवर, गाइड दल प्रभारी चेतना बंशीवाल के नेतृत्व में गाइड बालिकाओं ने मीणावाटी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जिसे राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा ने सराहा। इसके साथ राजस्थान के संस्कार का बेहतरीन प्रदर्शन लालसोट के स्काउट गाइड द्वारा किया गया। बैंड वादन में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द, राजस्थान के संस्कार एवं प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय खोहरापाड़ा, फ़ूड प्लाजा, पेपरमेसी, मार्चपास्ट, कलरपार्टी में राजकीय बालिका विद्यालय लालसोट, कलर पार्टी, योगा, सूर्य नमस्कार एवं स्किल ओ रामा, प्रजेंटेशन में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डिडवाना, कलर पार्टी में राउमावि सोनड, प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय खोहरापाड़ा, पेपर मेकिंग में राउमावि पंडितपुरा ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जिले का नेतृत्व किया। जम्बूरी प्रभारी श्रीकान्त शर्मा ने बताया की राबाउमावि शशि शर्मा, कश्मीरी मीणा, विजेंद्र कुमार माली, योगेश गोठवाल, रामकेश मीना ने स्काउट गाइड के साथ खूब मेहनत कर उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है।

इन स्काउट गाइड को मिला आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बैज

 महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय खोहरापाड़ा से अनिमेष त्रिवेदी, आदित्य शर्मा, यश साहू राजकीय बलिका विद्यालय लालसोट से मोनिका मीना, रिया जैन, तानिया जैन स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डिडवाना से अभिषेक प्रजापत, शिवांश जाँगिड़, आदित्य छिपा, हर्षित शर्मा राउमावि सोनड से विवेक कुमार शर्मा, लव कुमार बैरवा ने जम्बूरी तैयारी शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बैज प्राप्त किया।


Comments