घोष की धुन पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
जगह—जगह हुआ स्वागत
दौसा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दौसा नगर की शिव शाखा के स्वयंसेवकों ने रविवार को पथ संचलन निकाला। सुबह साढ़े 7 बजे सहजनाथ महादेव मंदिर में जुटे पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने पहले विजयादशमी उत्सव मनाया। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग संघचालक डॉ सोहनलाल व अध्यक्षता कर रहे डॉ सीएल सिंघल ने शस्त्र पूजन किया।
सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा हिन्दू समाज के संगठन के उद्देश्य को लेकर विजयादशमी के दिन साल 1925 में नागपुर के संघ की स्थापना हुई। बीते 98 साल की यात्रा में समाज जीवन के कई क्षेत्रों में स्वयंसेवकों ने काम किया है।
उन्होंने कहा संघ लोगों में राष्ट्र भावना जागृत करने के उद्देश्य को लेकर हिन्दू समाज के संगठन का कार्य करता आ रहा है। राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए समाज के लोगों को भी जुड़कर काम करना चाहिए। इसके बाद सहजनाथ मंदिर से रवाना हुआ पथ संचलन चूंगी, गुप्तेश्वर रोड़, बारादरी, आनंद शर्मा स्कूल, शिव सर्किल, पीलू वाले बालाजी, घास मंडी, हलवाई बाजार, गांधी चौक, माणक चौक, गोपालजी मंदिर, डीवठ्या मोहल्ला, कन्ना मार्केट, खारी कोठी, झालरा का बास, बावड़ीपाड़ा होते हुए वापस सहजनाथ मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुआ।
पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक अनुशासनपूर्वक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए चले तो लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन में ध्वजवाहिनी व घोष के साथ सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए क़दमताल करते हुए चल रहे थे।