बनें नागरिक पत्रकार
बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
आज हम सूचनाओं से घिरे हुए हैं। दुनिया में हर पल करोड़ों सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है। सोशल मीडिया में इसकी अहम भूमिका है। सूचनाओं के प्रभाव से हम भी अछूते नहीं हैं। कई सूचनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें हम भी रिपोर्ट करना चाहते हैं, लेकिन हमें उचित मंच नहीं मिल पाता। कई बार हम अपने मित्र या सहयोगियों को छोटा मैसेज कर संतुष्ट हो जाते हैं। हालांकि, दुनिया तक इन सूचनाओं को पहुंचाने की हमारी इच्छा अधूरी ही रह जाती है।

 राष्ट्र सम्मत आपकी इसी तृष्णा को संतुष्ट करने का बीड़ा उठाता है। बशर्ते आप सच, निष्पक्ष और निःस्वार्थ भाव से सूचनाओं को हमसे साझा करें। हम आपको उचित मंच प्रदान करेंगे।

आप न्यूनतम 100 शब्दों में 1-2 फोटो हमारी मेल आईडी rastrasammat@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 9782044444 पर साझा कर सकते हैं। अच्छी सूचनाओं को आपके नाम के साथ भी प्रकाशित किया जाएगा।
Comments