शुरू हुआ इन्वेस्ट राजस्थान समिट, अनिल अग्रवाल-अडाणी समेत देश विदेश से पहुंचे उद्योगपति
सरकार का दावा – इस इन्वेस्ट समिट के बाद प्रदेश में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा

जयपुर।  राजस्थान सरकार का बहु प्रतिक्षित इन्वेस्ट राजस्थान समिट जयपुर के जेईसीसी के  रणथंभौर हॉल में भव्य समारोह के रूप में शुरू हो चुका है। समारोह का मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया। 
ये है समारोह के विशेष गणमान्य अतिथि 
सी के बिरला (अध्यक्ष, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग उद्योग लिमिटेड),  सुधीर मेहता (अध्यक्ष, टोरेंट समूह), अनिल अग्रवाल (अध्यक्ष, वेदांत समूह), गौतम अदाणी (संस्थापक और अध्यक्ष, अदानी समूह), श्रीमती शकुंतला रावत (मंत्री, उद्योग और वाणिज्य, राजस्थान सरकार), सुश्री वीनू गुप्ता (अपर मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार), चंद्रजीत बनर्जी ( महानिदेशक, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), डॉ प्रवीर सिन्हा (सीईओ और प्रबंध निदेशक, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड), डॉ अनीश शाह (प्रबंध निदेशक और सीईओ, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड), बी संथानम (सीईओ, एशिया प्रशांत और भारत क्षेत्र, और अध्यक्ष, सेंट-गोबेन इंडिया), अजय एस श्रीराम (अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड)
राजस्थान में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए राजधानी जयपुर में दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज हो चुका है।  गुलाबी नगर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में इस समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस बिजनेस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत,  अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी सहित कई जाने माने उद्योगपति पहुंचे। 

निवेश के क्षेत्र में कीर्तिमान रचेगा राजस्थान
यह समारोह राज्य सरकार के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। सरकार ने 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू और एलओआई हस्ताक्षरित किए हैं। इनमें से 1680 एमओयू और एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो लगभग 40 परसेंट हैं. कुछ प्रमुख एमओयू और एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में किया गया।

मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा रोजगार
प्रदेश की गहलोत सरकार ने दावा किया है कि इस इन्वेस्ट समिट के बाद प्रदेश में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. दावा ये भी किया गया है कि समिट से पहले ही 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इसमें करीब 500 बड़े राजस्थानी उद्योगपति भी भाग लेंगे जो देश के अलग-अलग हिस्सो में रह कर व्यापार कर रहे हैं।

सेक्टोरल सत्रों में विशेषज्ञों का मिलेगा साथ

उद्घाटन सत्र के बाद एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे. समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया है।  समिट के अंतर्गत आयोजित होने वाला प्रत्येक सत्र अपने आप में भिन्न होगा जो एक विकसित राजस्थान की छवि को प्रदर्शित करेगा।  दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, जिसमें इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

पावणों के लिए सजने लगी गुलाबी नगरी

पावणों के स्वागत में गुलाबी नगरी को सजाया है। एक दिन पहले ही उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए जेईसीसी कैंपस का दौरा किया और सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की।  मंत्री रावत ने कहा कि  इन्वेस्ट राजस्थान की थीम ‘कमिटेड एंड डिलीवर्ड’ है।  सरकार की मंशा है कि सरकार जो वादा कर रही है उसी के अनुरूप निवेश को धरातल पर उतारा जाए। 

गहलोत ने कहा इन्वेस्ट राजस्थान का उद्देश इंवेस्टर को हर सम्भव सुविधा दी जाएगी 

राजस्थान में इंडस्ट्री और रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' शुरू हो गई है। इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी पहुंचे हैं।

समिट में टाटा पावर ने राजस्थान में बड़े निवेश की घोषणा की। कंपनी के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कि राजस्थान में आने कुछ सालों में दस हजार पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। उन्होंने कि प्रदेश के सभी हाईवे पर इस तरह के स्टेशन देखने को मिलेंगे। सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर ने राजस्थान में 5000 मेगावॉट के लिए निवेश किया है।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इन्वेस्टर समिट के कहा कि राजस्थान की चर्चा कनाडा में भी है। कनाडा में केवल छह महीने ही माइन्स में काम हो सकता है क्योंकि बर्फबारी की वजह से छह महीने खानें बंद करनी होती हैं। वहीं राजस्थान में हर समय माइंस चालू रहती हैं इसलिए यहां ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां तेल-गैस भरा हुआ है।

वहीं, गौतम अडाणी ने कहा कि हम राजस्थान में 7 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां हमारा 10 हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडाणी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा। 

इससे पहले सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस समिट की शुरुआत की। सरकार का दावा है कि इन्वेस्टमेंट प्रपोजल और MOU धरातल पर उतरेंगे, तो प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। समिट से पहले ही इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं।

Comments