पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और भौतिक सुरक्षा के लिए सोचे सरकार: गोपाल गुप्ता
सच्चे पत्रकार हमेशा सजग होकर सरकार, प्रशासन और आमजन के बीच एक सेतु का काम करते हैं: अवधेशाचार्य जी
पिंक सिटी प्रेस क्लब दौसा जिलो के
 पत्रकारों के साथ हमेशा मित्रवत 
जुड़ा रहेगा: मुकेश मीना
अजय नागर/महेश बालाहेड़ी
दौसा। पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और भौतिक सुरक्षा के लिए सोचे सरकार। पत्रकारों के लिए मिनिमम न्यूज़ अलाउंस जैसी व्यवस्था पर काम करने की आवश्यकता बताई। ये विचार राजस्थान बृज भाषा अकादमी के सचिव गोपाल गुप्ता ने रखे। गुप्ता दौसा में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत एवं दौसा सिटी प्रेसक्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पिंकसिटी प्रेसक्लब कार्यकारिणी सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के भी परिवार हैं। सरकारों को विचार करना चाहिए कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ रात दिन किसी भी परिस्थिति में सरकारों की बात आमजन तक और आमजन की पीड़ा को सरकारों तक पहुंचाने में लगा रहता है। क्या ऐसे में सरकारों का दायित्व नहीं है कि पत्रकारों को सामाजिक, आर्थिक और भौतिक सुरक्षा के लिए सोचे। सरकारों को पत्रकारों के लिए भी कोई ठोस योजना बनाने पर काम करना चाहिए।
बड़े समाचार पत्रों के मालिक अपनी मर्जी से काम कराते हैं। मर्जी से तनख्वाह देते हैं। ऐसे में पत्रकार मजबूर रहता है। उन्होंने सरकारों से पत्रकारों के लिए मिनिमम न्यूज अलाउंस जैसी कोई व्यवस्था पर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज का आशीर्वचन एवं सानिध्य मिला। लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार कभी सोता नहीं है। सच्चे पत्रकार हमेशा सजग होकर सरकार, प्रशासन और आमजन के बीच एक सेतु का काम करते हैं। पत्रकारों की दशा और उनकी मनोदशा को भलीभांति देखकर सरकार को पत्रकारों और पत्रकारों के परिवार के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने मौजूद सभी पत्रकारों को लोहार्गल सूर्य पीठ आने का न्यौता भी दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने मौजूद गणमान्य पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दौसा के इतिहास से लेकर वर्तमान तक का परिदृश्य पर खाका खींचा। उन्होंने पत्रकारों को सुरक्षा देने वाले कानून को लागू किए जाने की मांग को शीघ्र माने जाने की वकालत भी की।जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत के स्थापना दिवस पर दौसा सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित संवाद एवं सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से मेलमिलाप बढ़ता है। विचारों की अभिव्यक्ति भी प्रबल होती हैं। 
कार्यक्रम में मौजूद पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीना ने अपने संबोधन में पत्रकारों की एकता पर जोर देते हुए कहा कि वे और उनकी पूरी टीम पत्रकारों के हित में लगातार काम कर रही है। हमेशा पत्रकारों के लिए सजगता से सरकार और प्रशासन से समय समय पर मुद्दों की बात भी करती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पिंक सिटी प्रेस क्लब भविष्य में भी दौसा जिले के पत्रकारों के साथ हमेशा मित्रवत जुड़ा रहेगा। 
समारोह में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव रघुवीर जांगिड़ भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। 
समारोह की शुरुआत माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई। समारोह के संयोजक महेश बालाहेड़ी ने स्वागत संबोधन में लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज, जयपुर से पधारे बृज भाषा अकादमी के सचिव गोपाल गुप्ता, पिंकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष मुकेश मीना, महामंत्री रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर व पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम और कार्यकारिणी सदस्यों अनिता शर्मा, दिनेश अधिकारी आदि का स्वागत किया।
 
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जैमन, कमल शर्मा, दीपक रावत मूर्तिकार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम भांडारेज, कर्मचारी नेता भगवान वर्मा, एडवोकेट मानसिंह पाटोली, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट मानसिंह खुरी, भास्कर जैमन, पंडित महावीर उपाध्याय, पंकज शर्मा कालीपहाड़ी, योगेश तिवाड़ी, भवानी सिंह डोई सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में ब्रजभाषा अकादमी के सचिव गोपाल लाल गुप्ता, पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीना, महासचिव रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर रलावता, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य अनीता शर्मा, दिनेश शर्मा अधिकारी, पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल शर्मा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के नवनियुक्त सदस्य मनोहर लाल गुप्ता का अतिथियों के हाथों माला, साफा, शॉल और मोमेंटो देकर विशिष्ट सम्मान किया गया।
 लालसोट, सिकराय, महवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सदस्य प्रतिनिधियों में कमलेश त्रिवेदी, अवधेश अवस्थी, सुरेश तिवाड़ी व प्रदीप बोहरा तथा गाता रहे मेरा दिल ग्रुप की एडमिन सोनिया शर्मा, सदस्य सुशील शर्मा, कपिल खंडेलवाल, हेमन्त भारद्वाज, आशीष शर्मा, रामावतार शर्मा, लक्ष्मी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नवनीत शर्मा ने किया।
Comments