दौसा। जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार ने दौसा जिला परिवार के संरक्षक बनने की सहमति प्रदान की है। दौसा परिवार जयपुर में रहने वाले दौसा वासियो का संगठन है। जस्टिस बाढ़दार दौसा जिले के खैरवाल के रहने वाले है।
परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि पूर्व बातचीत के आधार पर परिवार के सदस्य गण जस्टिस गोवर्धन जी के आवास पर जाकर मिले। उनके सम्मुख संगठन के संरक्षण का आग्रह किया। जिसे सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम गौड़ ने जस्टिस बाढ़दार को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
परिवार के संरक्षक जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार ने कहा कि जिला परिवार दौसा क्षेत्र के सर्व समाज को साथ लेकर चलेगा। जिससे क्षेत्र के प्रवासियों का आपस मे मेल मिलाप बढेगा। इस अवसर पर सिकराय मूल की आई ए एस उर्मिला राजोरिया ने संरक्षक महोदय जस्टिस गोवर्धन जी को दूरभाष पर बधाई दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि आपके संरक्षण में सभी प्रवासियों को एक कर पाएंगे।
इस अवसर पर श्रीमती ममता बाढ़दार, परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़, महामंत्री नरेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री अजय नागर, युवा कार्यकर्ता प्रदीप गौड़, युवा अधिवक्ता मानसिंह गुर्जर मौजूद रहे।