अधिक ऊर्जा और शक्ति के साथ लगें कार्यकर्ता: पवन कुमार
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वैशाली नगर के एक कार्यक्रम में संघ प्रचारक पवन कुमार ने कहा कि यदि दुनिया में और समाज में शांति स्थापित करनी है तो उसके लिए सज्जन लोगों का शक्ति संपन्न होना अति आवश्यक है। आज देश एक ओर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है तो दूसरी ओर भारतीय सांस्कृतिक पहचान को भी स्थापित कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियों द्वारा समाज मे भ्रम फैलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए पवन कुमार ने कहा कि ऐसे समय में सभी स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि वे अधिक ऊर्जा और शक्ति के साथ संघ कार्य करें। सनातन हिंदू संस्कृति विश्व कल्याण की कामना लेकर आगे बढ़ रही है। लेकिन संस्कार युक्त और गुणों से संपन्न होने पर भी यदि हम शक्तिहीन हैं तो कोई भी हमारी बात नहीं सुनेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज की इसी संगठित शक्ति को जागृत करने का कार्य अपनी स्थापना के समय से ही लगातार कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल पर शस्त्र पूजन के बाद वैशाली नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन करते हुए गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। संचलन मार्ग में कई स्थानों पर आम जन ने पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ संचलन का स्वागत किया।
कारगिल युद्ध के सेनानी ब्रिगेडियर अजीत सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वैशाली नगर के संघचालक राधेश्याम ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।