नीट परीक्षा में सफलता पर किया सम्मान
जयपुर/राष्ट्र सम्मत। हाल ही में जारी हुए नीट परीक्षा परिणाम में श्री बलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी के 4 छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद शर्मा ने बताया की अंकित धनराज पुत्र रमेश जी मीणा निवासी बस्सी, प्रवीण कुमार बेरवा पुत्र गुल्ला राम बेरवा निवासी अचलपुरा, संजय मीणा पुत्र तेजपाल मीणा निवासी सिन्दोली, चेतन आर्य पुत्र तुलसी राम आर्य निवासी स्टेशन रोड बस्सी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया।
सभी सफल विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में आदर्श शिक्षा समिति जयपुर के जिला व्यवस्थापक रामदयाल सैन ने बालकों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर प्रतिभाओं का अभिनंदन किया उन्होंने बताया कि लगन कठिन परिश्रम से हर मुश्किल राह को आसान बनाया ज सकता है । इस अवसर पर सफल विद्यार्थी अंकित धनराज एवं प्रवीण बैरवा ने विद्यालय में सिखाऐ जाने वाले संस्कार और अनुशासन को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी विद्यार्थियों को मेहनत करने की प्रेरणा प्रदान की संकुल प्रमुख लालचंद जी शर्मा प्रधानाचार्या मनीषा सारस्वत वरिष्ठ आचार्य राधामोहन पारीक रामधन अग्रवाल मक्खन लाल भार्गव एवं अन्य अध्यापकगण, बालक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।