जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा की गई विभागीय पदोन्नति में हेतप्रकाश व्यास को सहायक निदेशक पद के लिए पदोन्नत किया गया है। उन सहित कुल 14 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 अधिकारियों को संयुक्त निदेशक, 5 को उप निदेशक और 7 अधिकारियों को सहायक निदेशक पद के लिए पदोन्नति की गई है।
व्यास वर्तमान में उद्योग विभाग में सूचना एवं जनसपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वे चिकित्सा, जलदाय, महिला एवं बाल विकास, निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग सहित कई विभागों में कार्य कर चुके हैं।