सेवा भारती ने प्रथम पूज्य गणेश जी को न्योता
दौसा। सेवा भारती समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री राम जानकी सर्वजातीय  सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आज गणेश निमंत्रण दिया गया। गणपति निमंत्रण के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ परिवार सहित रवाना होकर सब्जी मंडी स्थित श्री गणेश जी के मंदिर पहुँचे।
समिति के प्रचार प्रमुख रमेश चंद्र विजय ने बताया कि गणपति निमंत्रण यात्रा ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हो कर गंज में होते हुए सब्जी मंडी स्थित श्री गणेश जी के मंदिर पहुंची। विधी विधान पूर्वक गणेश जी की पूजा अर्चना की गई।  सामूहिक विवाह के सफल आयोजन की प्रार्थना की। 

आपको बता दे कि सेवा भारती समिति हर वर्ष सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करता हैं। इस वर्ष भी पांचवा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन देवउठनी एकादशी 4 नवंबर 2022 को आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गेटोलाव रोड  पर आयोजित किया जाएगा। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक कैलाश गोठड़ा एवं अध्यक्ष अजय बटवाल ने सामूहिक रूप से  सभी कार्यकर्ताओ को कहा कि सर्व समाज में संपर्क कर अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों को सामूहिक विवाह में विवाह करने के लिए तैयार करें। 

इस कार्यक्रम में मोहनलाल शर्मा विभाग मंत्री, रामनिवास शर्मा जिला मंत्री, सुंदर स्वरूप गुप्ता जिला सह मंत्री, गोपाल लाल शर्मा एडवोकेट सह संयोजक, मोहन दास गुप्ता, केदार प्रसाद शर्मा, महेश चंद शर्मा, शंकर लाल शर्मा, डॉक्टर ओपी गुप्ता, महेंद्र चांदा, पंडित राधेश्याम शर्मा, दिनेश मीणा, भगवान सहाय सैनी, बाबूलाल गुप्ता, बाबूलाल सैनी, हंसराज चेची, मदन लाल शर्मा अध्यक्ष अरबन बैंक, कृष्णा गोठड़ा, ममता खण्डेलवाल, उर्मिला विजय, बिमला महेश्वरा, मीना चौकडायत, वन्दना गर्ग, लक्ष्मी महावर, रामपुरी, प्रियंका, सीमरन महावीर, कैलाशी शर्मा, विमला शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments