जयपुर। सद्भावना फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय सद्भावना दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें डांडिया, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति में रावण दहन होगा।
सद्भावना फाउंडेशन के मनोज पांडेय ने बताया कि आज पदाधिकारियों द्वारा मेले स्थल पर ध्वज पूजन एवं भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सद्भावना परिवार के अध्यक्ष मनोज पांडेय, स्वागत अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष, मेला प्रभारी राजू कटारा, महामंत्री चंद्र शेखर जैमिनी, राजवीर गुर्जर सुशील शर्मा, रोहित शर्मा कोरियोग्राफर ,गौरव बारिया, सर्वश्रेष्ठ माथुर, आरजे राहुल जॉन, पंडित गणेश शर्मा ,कृष्ण गोपाल पाराशर, राधे कटारा, संदीप जैन, भावेश कामेवाल, चंदा लाल पाराशर, राजू गौड़, दिलीप लाटा, बाबूलाल सैनी, डा.प्रदीप शर्मा, सुधांशु लाटा विनोद पंडित, गणेश पंडित, सावरा अग्रवाल, धर्मेश शर्मा, अंबालाल, देवेंदा व अन्य सद्भावना परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
पांडेय ने बताया कि दशहरा मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता हैं। इस बार भी सद्भावना परिवार द्वारा तीन दिवसीय सद्भावना दशहरा महोत्सव 2022 का आयोजन अरावली मार्ग
मानसरोवर 3,4,5 अक्टूबर को किया जा रहा है।
अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि 3 अक्टूबर को डांडिया महारास, 4अक्टूबर को कवि सम्मेलन जिसमें पदम श्री हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, वीर रस के कवि विनीत चौहान, बॉलीवुड के लेखक युवा कवि अमन अक्षर, राजस्थानी गीतकार राजकुमार बादल, श्रृंगार रस की पूनम वर्मा, लाफ्टर चैलेंज के एकेश पार्थ, युवा कवि मंच संचालक विष्णु पारीक अपनी रचनाओं से जयपुर वासियों को गुदगुदाएंगे। 5अक्टूबर को सितारों की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रावण दहन होगा।
मेला प्रभारी राजू कटारा ने बताया कि मेले में झूलों की सवारी, 70 फीट का रावण, खाने पीने के व्यंजनों की स्टाल, हास्य कलाकार, पंजाबी सिंगर, फेमस डांस ग्रुप, ऊर्जा बैंड, बॉलीवुड की फिल्म हस्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।