जयपुर। नागर समाज में आज सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज के प्रतिभाशाली एवं वरिष्ठ नागरिकों का नागर गौरव सम्मान से सम्मान होगा। समारोह जयपुर स्थित श्री हाटकेश्वर मंदिर में होगा। आज साधारण सभा का भी आयोजन किया जायेगा।
नागर ब्राह्मण समाज के संगठन श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संजय नागर ने बताया की समारोह का आगाज बाबा हाटकेश के अभिषेक से होगा। समारोह में समाज के अखिल दवे, आभास नागर, श्री विनोद शंकर नागर, श्री ओम प्रकाश नागर, सार्थक नागर, डा. दिव्य दवे, श्री सुरेश चंद्र नागर, श्रीमती नेहा, समृद्धि नागर, प्रोफेसर डॉ वाई सी भट्ट, सुश्री पलक व्यास, गौरांशी नागर, फ्लाइंग ऑफिसर सक्षम रावल, डॉ जिज्ञासा रावल, श्री किशन लाल मेहता, आरंभ मेहता, श्लोक मेहता, अनुभूति नागर, जनेश नागर, आक्षिता भट्ट, सुगंधा मेहता, श्रेया नागर का नागर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।