जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा COMBINED HIGHER SECONDARY (10+2) LEVEL EXAMINATION-
2021 दिनांक 24.05.2022 से 10.06.2022 तक आयोजित होने वाली परीक्षा तथा राजस्थान पुलिस विभाग, जयपुर द्वारा 13 मई, 2022 से 16 मई, 2022 तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होने वाली कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 में में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा प्रदान की गई है।
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा COMBINED HIGHER SECONDARY (10+2) LEVEL EXAMINATION-2021.2021 दिनांक 24.05.2022 से 10.06.2022 तक आयोजित होने वाली परीक्षा तथा राजस्थान पुलिस विभाग,जयपुर द्वारा 13 मई, 2022 से 16 मई, 2022 को आयोजित होने वाली कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 के परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें।
परीक्षार्थी के गांव व षहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे।
परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।